स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पार्क की बदहाल स्थिति को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
सुल्तानपुर। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी नेता सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा के पास गंदगी व शराब की बोतल मिलने के कारण नगर पालिका में धरने पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के बगल शराब की बोतलें मिलने से सुपरमार्केट समेत अन्य स्थलों पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पार्क की बदहाल स्थिति को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा। नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, घेरा नगर पालिका। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में आंदोलित हुए वरुण मिश्रा, शकील अहमद समेत अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता। एसडीएम सदर सीबी पाठक को सौंपा गया ज्ञापन।
Tags
विविध समाचार