इंडिया एंटी करप्शन फोर्स ने नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का किया सम्मान
सुल्तानपुर। सामाजिक संगठन इंडिया एंटी करप्शन फोर्स (रजि.) ने कलेक्ट्रेट में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के चुने गए सभी पदाधिकारियों का अपने संगठन के माध्यम से स्वागत किया। संगठन के अध्यक्ष विकास मिश्र ने दूरभाष पर बताया कि संगठन ऐसे ही अनेकों सराहनीय कार्य करता रहेगा। वहीं महासचिव विपिन मिश्र एडवोकेट ने नई कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन रक्त के क्षेत्र विगत कई वर्षों से काम कर रहा है जिससे जरूरतमंद को समय से रक्त मिलने में आसानी हो जाती है, विधिक सलाहकार एवं प्रवक्ता देवेंद्र पाठक एडवोकेट ने कहा कि संगठन विगत कई वर्षों से वृक्षारोपण के क्षेत्र में काम कर रहा है और करता रहेगा। संगठन के उपाध्यक्ष राजीव तिवारी ने 16 सितम्बर को संगठन के माध्यम से होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, वही संगठन के मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि संगठन ऐसे ही अनेक क्षेत्रों में और भी अच्छे कार्य करता रहेगा। इस मौके पर नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्याभूषण पांडेय, सचिव आर्तमणि मिश्र, संगठन मंत्री प्रमोद पांडेय, सचिव आदित्य मिश्र, सचिव संतोष मिश्र, सह सचिव पंकज तिवारी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार