जिला बदर अपराधी सोहराब को जिले के बाहर छोड़ा गया
बाजार शुकुल, अमेठी। कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी राकेश मिश्र के आदेशानुसार अपराध पर लगाम लगाने के लिए शोहराब पुत्र अनवर को जिला बदर घोषित किया गया है।थाना प्रभारी अवनीश कुमार चौहान के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार की देख रेख में शोहराब को जिले के बाहर छोड़ा गया। अपराधी सोहराब के घर नोटिस चस्पा कर बताया गया की अगर आदेश का उलंघन कर जिले में रहेंगे, तो इनपर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी के प्रतिवेदन पर अपराधी सोहराब को जिला बदर घोषित किया गया है। थाना शुकुल बाजार, सत्थिन गांव के निवासी सोहराब को अपराध कृत्यों में शामिल होने पर जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला बदर किया गया है। अपराधी को आदेश मिलने से 5 घंटे के भीतर जिले की राजस्व सीमा से बाहर जाना होगा। साथ ही जिला बदर की अवधि में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के लिखित अनुमति के बिना उल्लेखित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने के बारे में निर्देशित किया गया है। जिले के किसी कोर्ट और दाण्डिक न्यायालय में प्रकरण के संबंध में न्यायालय में उपस्थित होने के लिए थाना प्रभारी को लिखित सूचना देनी होगी।
Tags
अपराध समाचार