दिवंगत पुत्र की स्मृति में कांस्टेबल पिता ने बच्चों के बीच वितरित किया फल व कपड़े
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जिले के धमोर थाने पर तैनात कांस्टेबल अपने दिवंगत पुत्र की स्मृति में दिवंगत पुत्र की पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच कपड़े व फल वितरित कर अपने बेटे की यादों को ताजा करते हैं। दिवंगत पुत्र की याद में कांस्टेबल पिता ने बच्चों को फल व कपड़े वितरित किया। जनपद के धमोर थाने में तैनातकांस्टेबल विक्रांत चौधरी ने बातचीत में बताया कि उनके दिवंगत पुत्र जिसकी लगभग 4 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। बच्चे से जुड़ी स्मृतियों को याद कर विक्रांत चौधरी की आंखें नाम हो जाती हैं। विक्रांत चौधरी बेटे की पुण्यतिथि 29 अगस्त दिन मंगलवार को धम्मौर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कतरौली के गरीब बच्चों को जूता चप्पल कपड़ा हुआ फल आदि बांट कर अपने मृत पुत्र की याद को ताज करते हैं। विक्रांत चौधरी ने बताया कि मेरा दिवंगत पुत्र तो वापस नहीं मिल सकता है लेकिन बच्चों के बीच फल आदि का वितरण कर मुझे सुकून मिलता है और समझता हूं कि इससे मेरे दिवंगत पुत्र की आत्मा भी संतुष्ट होती होगी।
Tags
विविध समाचार