बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोलियों से भूनकर की हत्या
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट। इलाके में फैली सनसनी। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली गांव से जुड़ा है जहां आज सुबह मृतक सफदर इमाम पुत्र मोहम्मद हसनैन प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने घर से गोसाईगंज बाजार में स्थित अपनी दुकान के लिए निकला था लेकिन रास्ते में कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा सफदर इमाम को गोली मार दी गई। स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा मृतक युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। फिलहाल दिनदहाड़े हुई हत्या की सही वजह अभी तक नहीं पता चल सकी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।
Tags
अपराध समाचार