संस्कृत विभाग के तत्वावधान में हुआ कर्मयोगी पं रामकिशोर त्रिपाठी व्याख्यानमाला का आयोजन
कादीपुर सुल्तानपुर। संत तुलसीदास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कादीपुर के संस्कृत विभाग के तत्वावधान में कर्मयोगी पं रामकिशोर त्रिपाठी व्याख्यानमाला का आयोजन श्रावण मास के माहात्म्य विषय पर संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर डॉ गिरिजाशंकर शास्त्री रहे। अपने व्याख्यान में उन्होंने श्रावण मास के साथ साथ भगवान शिव के माहात्म्य का गुणगान विभिन्न उदाहरणों को देते हुए कहा कि रामचरितमानस का प्रथम वर्ण ब और अन्तिम म है अर्थात बम बम में सम्पूर्ण रामचरितमानस समाया हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ शास्त्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृत रोजगार परक भाषा है अतः छात्र छात्राओं को इसका विधिवत अध्ययन करना चाहिए। कार्यक्रम में संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ सुशील पाण्डेय द्वारा रचित विभिन्न पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। वहीं पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामनयन सिंह ने कार्यक्रम में पधारे समस्त आगन्तुकों को धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता प्रकट की। संचालन डॉ सतीश सिंह ने किया इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ जितेंद्र तिवारी, डॉ हरेंद्र सिंह , डॉ समीर पाण्डेय, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्षा डॉ महिमा द्विवेदी, डॉ प्रभाकांत त्रिपाठी, डॉ वंदना मिश्रा सहित अनेक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार