ज़मीनी विवाद को लेकर पीड़ित को दबंगों ने लाठी डंडे से जमकर पीटा
सुल्तानपुर। हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डेहरियावा जहां पर अमरेन्द्र प्रताप सिंह की जमीन रोड किनारे होने से विपक्षियों की निगाह जमीन पर गड़ी वहीं विपक्षी प्रभंजनसिह, माधव सिंह, अजय प्रताप सिंह ने कुछ जमीन बैनामा लिया और वादी को जमीन खाली करने को कहा। वादी ने पैमाईश करने की बात कही तो विपक्षी को नागवार लगी। इस बात पर वादी चौराहे पर जा रहा था कि विपक्षी पहले से घात लगाए बैठे थे। मौका पाकर लाठी डंडे से पीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने हलियापुर थाना प्रभारी को नामजद तहरीर देकर चार अभियुक्त के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी विपक्षियों को मिली तो आग बबूला हो गये और वादी के परिवार को गाली गलौज करते जान से मारने की धमकीं दिया, जिससे वादी अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। वादी ने कहा कि हमारे परिवार को काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं।
Tags
अपराध समाचार