भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बृहद गौशाला केवटली, ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज
सुल्तानपुर। अगर अधिकारी पहले ध्यान देते तो इतनी बङी लापरवाही न होती। बृहद गोशाला निर्माण में एक करोड़ से अधिक खर्च के बाद भी मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया गया है। उच्च अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार-बार निरीक्षण किया जाता रहा है। बीते मंगलवार को सीडीओ अंकुर कौशिक के निरीक्षण में गौशाला केवटली में लापरवाही सामने आई। मामला धनपतगंज ब्लाक के केवटली गांव का है जहां गौशाला मे कई पशु मराणासन्न व व्याप्त गंदगी वअव्यवस्था देख अधिकारी भौचक्के रह गए।अफसरों के आख्या के आधार पर लापरवाही सामने आई। एडीओ पंचायत की तहरीर पर ग्राम प्रधान राजेश यादव, सेक्रेटरी शिव प्रसाद वर्मा के खिलाफ बल्दीराय पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं। गांव के सफाई कर्मी को भी डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है।
Tags
अपराध समाचार