पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़क को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पूर्ण करने का निर्देश
सुलतानपुर 03 अगस्त। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सड़क पटना मनीपुर से जज्जौर तक (किमी. 5.25) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, रोड की चैड़ाई आदि का जायजा लिया गया। ज्ञात हो कि निर्माणाधीन सड़क की कुल लम्बाई 5.25 किमी. है, इसकी कुल लागत 389.42 लाख है, जिसका निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत लो0नि0वि0 द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा सड़क की गहराई व चैड़ाई की जाॅच करायी गयी, जो मानक के अनुरूप पायी गयी। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी, पीएमजीएसवाई, विवेक चन्द्र को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें।
Tags
विविध समाचार