ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत घर व अन्य सरकारी जमीनों पर किया जा रहा है अवैध कब्जा
अमेठी। जनपद के विकासखंड शुकुल बाजार से जहां ग्राम सभा उरेर मऊ के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि पूरे महिपत में गाटा संख्या 373 कृषि योग्य भूमि नवीन परती तथा 374 अन्य कृषि भूमि जो सरकारी रिजर्व खाते की है तथा 375 युवक मंगल दल के नाम से 376 पंचायत घर 377 गाटा संख्या जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा अनैतिक रूप से जेसीबी चलाकर चारों तरफ निजी कार्य चारदीवारी के रूप में खाई बांधकर की जा रही है पक्का निर्माण भी शुरू किया गया है। ऐसी स्थिति में दबंगों के कब्जे से शासन की सरकारी सार्वजनिक जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु ग्रामीण गुरु प्रसाद निषाद सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र दिया यही नहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा अनैतिक रूप से सरकारी जमीन कबजाई जा रही है जिसमें लगभग 200 हरे पेड़ों को अनैतिक रूप से ग्राम प्रधान द्वारा कटाया गया है। यह अपने आप पर बड़ा सवाल है जब ग्राम प्रधान ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है ऐसे में यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि रक्षक ही बना भक्षक योगी सरकार में भी प्रधान भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं ग्राम?
Tags
विविध समाचार