ताबड़तोड़ चोरियों से सहम उठे ग्रामीण, चार दिन बीत गए अभी तक पुलिस खाली हाथ
सुल्तानपुर। भदैयां कोतवाली देहात क्षेत्र कें अंतर्गत अभियां कलां में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से क्षेत्र में दहसत का माहौल बना हुआ है।बताया जा रहा की पिछले कुछ माह पहले अभियां कलां ग्राम सभा के राम नगर चौराहे पर अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों के दरवाजों का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया था। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया था पुछताछ कर शांतिभंग में चलान कर दिया गया था।उस मामले में भी पुलिस खाली हाथ रही उस मामले में भी अभी तक सही चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई वही अब दुसरी घटना ग्राम सभा के सिप्तापुर में शुक्रवार की रात त्रिभुवन सरोज के घर में अज्ञात चोरों ने चार लाख रुपए का जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया उसी शुक्रवार की रात अभियां कलां निवासी कृष्ण कुमार पाण्डेय कें घर में रेलिंग कुदकर चोर अंदर घुस गए कमरे की खिड़की तोड़कर कमरे में घुस गए उस कमरे में आलमारी वा बक्से में रखे करीब बीस लाख रूपए के जेवरात वा पन्द्रह हजार रुपए नगद चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया इस चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहसत का माहौल बना दिया जबकि उसी रात चोरों ने भुपेश मिश्रा के घर में खिड़की के रास्ते चोर अंदर घुस रहे थें की घर के सदस्यों को जागता देख चोर भाग निकले कृष्ण कुमार पाण्डेय के यहां हुई चोरी से क्षेत्र में दहसत का माहौल बना होने से लोगों को रात भर जागने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बताया जा रहा की चार दिन चोरी हुए बीत गए चोरी की वारदात को अंजान दिए लेकिन अभी तक कोतवाली देहात की पुलिस चोरो तक नहीं पहुंच सकी सवाल इस बात का हैं की चोर उसी कमरें की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे जिसमें लाखों रुपए के जेवरात रखें थें आखिर चोरों को इस बात की जानकारी किसने दी की इसी कमरे में नगदी समेत जेवरात मौजूद हैं।आखिर में चोरों का मास्टरमाइंड सुत्र कौन दे रहा हैं कि किसके कमरे में कौन से जेवरात हैं और कितने रुपए रखे हैं। वही ग्रामीणों में तरह तरह का चर्चा का विषय बना रहा। विवेचक अब्दुल कादिर खान का कहना है कि अभी तक कुछ भी नहीं पता चला, पता चलेगा तो आप लोगों को अवगत करा दिया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार