वीरों का वंदन करने वजूपुर और सरैया अंबर गांव पहुंची सेना, सैन्य बैंड की धुन पर राष्ट्रगान

वीरों का वंदन करने वजूपुर और सरैया अंबर गांव पहुंची सेना, सैन्य बैंड की धुन पर राष्ट्रगान

केएमबी ब्यूरो

सुल्तानपुर। विकास खंड भदैयां के वजूपुर और सरैया अम्बर ग्राम में शनिवार को १७ जाट रेजीमेंट के सजीले और रौबदार जवानों ने अपने सैन्य बैंड की धुनों के बीच जब अमन शहीदों को श्रद्धांजलि दी तो हर ग्रामवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, रेजीमेंट के जवानों ने पंचायत भवन पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और शहीदों के आश्रित वीर नारियों और परिवारजनों को सम्मानित किया, गौरतलब है कि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में वजूपुर के चार जवान नायक हकीम अहमद, राइफलमैन मो. फुकरान,  राइफलमैन रहमत उल्ला और राइफलमैन आज़ाद गुल शहीद हो गए थे, इस अवसर पर सेना के अधिकारियों की उपस्थिति में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से खंड विकास अधिकारी दिव्या सिंह द्वारा वीर नारियों शहीद नायक हकीम अहमद की पत्नी श्रीमती जा़फरुन और शहीद राइफलमैन आजा़द अहमद की पत्नी श्रीमती आलिया बेगम को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, सैन्य अधिकारियों द्वारा शहीदों के परिजनों को माल्यार्पण और मिष्ठान और फल भेंट कर आभार प्रकट किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के वरिष्ठ कार्यक्रम पर्यवेक्षक दिनेशमणि ओझा ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तौर पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान (माटी का नमन वीरों का वंदन) के अंतर्गत अमर शहीदों के सम्मान में देश के सशस्त्र बलों द्वारा गांव गांव जाकर अमर शहीदों के परिजनों और वीर नारियों का सम्मान किया जा रहा है, खंड विकास अधिकारी श्रीमती दिव्या सिंह ने रेजीमेंट का स्वागत करते हुए इसे पूरे जनपद के लिए गर्व का क्षण बताया। इस अवसर पर उपस्थित सैन्य अधिकारियों व गणमान्य अतिथियों ने बेहतरीन आयोजन के लिए ग्राम प्रधान शाहीन बानो व आयोजक फिऱोज अहमद जलीस, एडवो.मुमताज अहमद और पंचायत सचिव ऋषिकेश मिश्र की तारीफ की। इस अवसर एडीओ आईएसबी दिग्विजय सिंह, पूर्व सैनिक शमशाद अहमद,‌ हाजी मोहिबुल्लाह, निसार अहमद, कमाल अहमद, मुईद अहमद, सनाउल्ला, मो.लुकमान, ईवआउल्ला, अज़ीमुद्दीन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आशुतोष मिश्र ने अपने उद्बोधन में इसे अमर शहीदों की विरासत के पुनर्जागरण की संज्ञा दी, कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं युवा पीढ़ी की उल्लेखनीय उपस्थिति की चर्चा करते हुए श्री मिश्र ने ‌ऐसे कार्यक्रम को अभूतपूर्व प्रेरणा का स्रोत बताया।
ग्राम सरैया अम्बर के अमृत सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में रेजीमेंट के जवानों ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट निकाला, इस अवसर पर नवनिर्मित शिलाफलकम के पास शहीद जगन्नाथ तिवारी के पुत्र गिरिजा शंकर तिवारी, भारत पाकिस्तान युद्ध के युद्ध में शामिल रहे पूर्व सैनिक उमाशंकर चतुर्वेदी, रामचन्द्र मिश्र और रुद्र नारायन तिवारी को सैन्य अधिकारियों एवं नेहरू युवा केन्द्र की ओर से माल्यार्पण और फल पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर सूबेदार स्व.राजेश तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी, सूबेदार मेजर स्व.राम श्रीनेत शुक्ल के परिजन, पूर्व सैनिक माताफेर तिवारी राम बहादुर मिश्र‌ मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूली बच्चे हाथ में तिरंगा झंडा लिए मौजूद रहे जिन्हें सैन्य अधिकारियों ने चॉकलेट वितरित कर खूब दुलारा। शहीदों के सम्मान के क्रम में रेजीमेंट के जवानों द्वारा वजूपुर और सरैया अम्बर दोनो गांवों में कृषि विज्ञान केन्द्र-सुलतानपुर के अधिकारीगण डॉ सी.के. त्रिपाठी, मीना सक्सेना व अतुल सिंह के समन्वय में वृक्षारोपण कार्य भी किया गया। ग्राम प्रधान सत्यम शुक्ल ने इस अवसर पर रेजीमेंट के जवानों का स्वागत करते हुए इसे ग्राम सभा के लिए गौरव का क्षण बताया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال