दोमुंहा पर नहीं बस स्टाप लम्भुआ का कटेगा टिकट परिचालक
सुलतानपुर। सुल्तानपुर वाराणसी फोरलेन पर स्थित भदैया ब्लाक के दोमुंहा तिराहे पर फेयर बस स्टाप होने के बावजूद रोडवेज बस नहीं रुकती हैं।रात्रि हो या दिन यात्रा करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह यात्रि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सुल्तानपुर डिपो यूपी 44 बी टी 4295 जो पयागीपुर से जौनपुर की तरफ़ जा रही थी पयागीपुर सें दोमुंहा के लिए बस में बैठा यात्रि चंद्र प्रकाश शुक्ला व अंकित शुक्ला को परिचालक द्रारा कहा गया कि दोमुंहा पर बस स्टाप न होने के कारण रोडबेज बस दोमुंहा चौराहे पर नहीं रूकेगी। यात्रियों से जबरन लंभुआ तक का टिकट परिचालक बनाते हैं, इससे यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ता है।आए दिन किराये को लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से विवाद होता है।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने ग्रामीणों की मांग पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बेलासदा निवासी स्व.राम अभिलाष दुबे के नाम पर दोमुंहा चौराहे पर फेयर बस स्टाप बनाया गया हैं जबकि फेयर बस स्टेशन का बोर्ड भी यहां लगा दिया गया हैं। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश परिवाहन की बसे नही रुकती और न ही परिचालक दोमुंहा का टिकट बनाते हैं। किराये को लेकर अक्सर परिचालक वा यात्रियों के बीच आए दिन विवाद होती रहती है।
कई जनपद से होकर गुजरती हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सरकारी बसें
जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर आजमगढ़ समेत कई जगह की बसे नहीं रुकतीं।
बस नम्बर के आधार पर चालक-परिचालक पर होगी कार्रवाई
परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद पांडेय का कहना है कि फेयर बस स्टाप पर बसों के रुकने के निर्देश दिए गए हैं और टिकट भी बनने की व्यवस्था लागू है।जो बस यात्रियों को नहीं बैठा रहे हैं। अगर सुल्तानपुर डिपो की बस है तो बस नम्बर के आधार पर चालकों वा परिचालकों के उपर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार