एटीएम मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर फ्राड करने वाले 02 शातिर आरोपी गिरफ्तार
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल पर्वेक्षण में मुखविर की सूचना पर अभियुक्त जयशंकर तिवारी उर्फ सुमन्त तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी नि0 फत्तेपुर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को मय एक अदद पिस्टल .32 बोर एवं 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर के गिरफ्तार किया गया। गहराई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह पिस्टल उसने सिक्योर इण्डिया वैल्यू के अधिकारियोव कर्मचारियो को डराने धमकाने व मारने के लिये खरीदी थी, साथ ही यह भी बताया कि उसके द्वारा भारी मात्रा में पैसो का फ्राड एटीएम व बीएनए मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके किया गया है। जिसकी वसूली उक्त कम्पनी के कर्मचारी करना चाह रहे थे। इस घटना में उसका साथी संजीव सिंह एवं कई अन्य लोग सामिल थे। अतः उक्त सूचना को प्रभारी साईबर सेल द्वारा और विकसित करके अभियुक्त जयशंकर तिवारी उर्फ सुमन्त तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी नि0 फत्तेपुर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर से 05 लाख 50 हजार रूपया एवं अभियुक्त संजीव सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह नि0 ग्राम भौंसा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से 01 लाख रूपया नकद बरामद किया गया। दोनो अभियुक्तो के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार