नेहरू युवा केंद्र, संसदीय लोकतंत्र एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित होगा स्मृति कार्यक्रम

नेहरू युवा केंद्र, संसदीय लोकतंत्र एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित होगा स्मृति कार्यक्रम 

केएमबी सौरभ शर्मा

उत्तरी दिल्ली। आगामी 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में भारत की संसद में नेहरु युवा केंद्र संगठन एवं संसदीय लोकतंत्र एवं प्रशिक्षण संसथान (प्राइड) के द्वारा लोकसभा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर से चयनित 25 युवा प्रतिभागियों को प्रतिभागिता करने का अवसर मिलेगा। इसमें युवाओं को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन व योगदानों पर विचार रखने का अवसर दिया जायेगा। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, उत्तरी दिल्ली के द्वारा उपनिदेशक पूनम शर्मा की उपस्तिथि में जिला स्तरीय नेहरु युवा केंद्र संगठन एवं संसदीय लोकतंत्र एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) लोकसभा कार्यक्रम का आयोजन 18 सितंबर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में युवाओं के द्वारा अपना वक्तव्य हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में 3 मिनट तक दिया जाएगा। इसके संदर्भ में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें 18 से 29 वर्ष के युवा भाग के सकते हैं।युवाओं का चयन जिला स्तर से राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इच्छुक युवा 16 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। उप निदेशक उत्तरी दिल्ली पूनम शर्मा  ने आगे बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री देश के सर्वश्रेष्ठ नेतृत्वकर्ता थे। देश ही नहीं अपितु विश्व के देशों के युवा वर्ग  उनको अपने प्रेरणा स्त्रोत के रूप में मानते है। इस संदर्भ में युवा आज के परिप्रेक्ष्य में उनके जीवन, दर्शन, कार्यक्षेत्र सहित देश के लिए कल्याणकारी कार्यों के संपादन हेतु उनके योगदानों के बारे में किस प्रकार से वर्तमान राष्ट्र को नव विकसित, शांति, सौहार्द्र व स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण की संकल्पनाओं को साकार करने का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम देश के महत्वपूर्ण स्थल संसदीय कार्य प्रणाली की कार्य स्थली लोकसभा में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु उपनिदेशक ने युवाओं को अपने रचनात्मक विचारों, कौशल, भाषण पद्धति, भाषा के चयन व शब्दों के सही नियोजन का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम के माध्यम से जिले का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करने हेतु मार्गदर्शित किया गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال