विश्व पर्यटन दिवस-2023 के अवसर पर टूरिस्ट बस को डीएम ने किया रवाना
सुलतानपुर 27 सितम्बर।जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज विश्व पर्यटन दिवस-2023 के अवसर पर पर्यटन में रूचि रखने वाले युवा पर्यटन क्लब के छात्र व छात्राओं से भरी टूरिस्ट बस को जिला सूचना अधिकारी व पर्यटन सूचना अधिकारी के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में यूनाइटेड नेशसन्स वल्र्ड टूरिज्म आर्गनाइजेशन द्वारा 27 सितम्बर, 2023 को विश्व पयर्टन दिवस के अवसर पर युवा पर्यटन क्लब के छात्र व छात्राओं को पर्यटन और हरित निवेश थीम पर आधारित पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाना प्रस्तावित था। उक्त पर्यटन कार्यक्रम में केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज सुलतानपुर, राजकीय इण्टर काॅलेज सुलतानपुर, सुभाष इण्टर काॅलेज पलिया, सुलतानपुर, मधुसूदन विद्यालय इण्टर काॅलेज सुलतानपुर के कुल 42 पर्यटक (19 छात्र, 15 छात्राएं, 01 प्राधानाचार्य, 05 शिक्षक, 02 शिक्षिकाएं) शामिल रहे। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सुलतानपुर द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में गठित युवा पर्यटन क्लब के छात्र व छात्राओं को पर्यटन स्थल कमल सरोवर दुबौली, विकास खण्ड लम्भुआ, पौराणिक स्थल धोपाप धाम व बिजेथुआ महावीरन धाम का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर गठित युवा पर्यटन क्लब के सदस्य छात्र व छात्राओं में पर्यटन के प्रति रूचि पैदा करने या पर्यटन में निवेश व रोजगार सृजन के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इस भ्रमण के माध्यम से इन क्लबों के युवा पर्यटन मित्र देश व प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और उनके सभ्यतागत मूल्यों की जानकारी प्राप्त किये। विश्व पयर्टन दिवस के अवसर पर क्लब के छात्र व छात्राओं में पर्यटन को लेकर काफी उत्साह दिखा। ज्ञात हो कि दिनांक 21 सितम्बर, 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस (यू0एन0) के अवसर पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता- डिस्ट्रिक्ट युवा पर्यटन काॅन्वक्लेब के माध्यम से विजेता छात्र व छात्राओं का चयन किया गया, उन्हीं छात्र व छात्राओं को पर्यटन टूर के लिये चिन्हित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, उपजिलाधिकारी संजीव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, जिला सूचना अधिकारी व पर्यटन सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज प्राधानाचार्य शैलेन्द्र चतुर्वेदी, शिक्षिका सीमा यादव, अंजना सिंह, शिक्षक जय प्रकाश विश्वकर्मा, अवधेश पाल सहित युवा पर्यटन क्लब के छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार