प्रधान पद उप चुनाव में कलावती ने कल्पना को 254 मतों से हराकर ग्राम प्रधान निर्वाचित
बाजार शुकुल,अमेठी। विकासखंड की ग्राम पंचायत इक्काताजपुर के ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव की मतगणना स्थानीय ब्लाक सभागार में शुक्रवार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।ग्राम प्रधान पद उप चुनाव की मतगणना में कलावती पत्नी जगप्रसाद अपने प्रतिद्वंदी कल्पना पत्नी संतोष को 254 मतों से हराकर ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुई। विकासखंड की ग्राम पंचायत इक्काताजपुर के ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव का मतदान बीते 6 सितम्बर को सम्पन्न हुआ था कुल मतदाता 1975 के सापेक्ष कुल 1285 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।शुक्रवार को स्थानीय ब्लाक सभागार में प्रशासन की कड़ी निगरानी में ग्राम पंचायत इक्काताजपुर ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई जिसमें कल्पना को 498 मत कलावती को 752 मत तारावती को 12 मत मिले अवैध 23 मत निकले।ग्राम प्रधान पद उप चुनाव की मतगणना में कलावती ने 752 मत प्राप्त कर अपनी प्रतिद्वंदी कल्पना को हराकर ग्राम प्रधान पद उप चुनाव में ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुई। सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र तिवारी द्वारा ग्राम प्रधान पद उप चुनाव में निर्वाचित ग्राम प्रधान कलावती को विजय का प्रमाण पत्र दिया गया।ग्राम प्रधान पद उप चुनाव की मतगणना को सकुशल एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर स्थानीय थाना कमरौली मुसाफिरखाना जगदीशपुर की पुलिस जहां मौजूद रही वहीं थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान,राजेश सिंह,अभिनेष कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। ग्राम प्रधान उप चुनाव में निर्वाचित कलावती व उनके पुत्र सुरजीत यादव ने ग्राम प्रधान पद उप चुनाव को पूरी पारदर्शिता निष्पक्ष सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने पर आभार जताया और ग्राम पंचायत की जनता का समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
चुनाव समाचार