आगामी 25 सितंबर को लखनऊ में होने वाली भाकियू की बैठक में किसानों को लाठी टोपी के साथ पहुंचने की अपील
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक जिले के समस्त ब्लॉकों पर एक साथ बैठक संपन्नहुई। बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्षों से आगामी 25 सितंबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत में भाग लेने के लिए दिनांक 24 तारीख को अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर से भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने समस्त ब्लॉक अध्यक्षों तहसील अध्यक्षों व यूनियन के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लखनऊ की महा पंचायत में अपने निशान लाठी टोपी के साथ चलने के लिए तैयार रहेंगे, साथ ही जिलाध्यक्ष ने विद्युत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न व शोषण किए जाने दुबेपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत, ओदरा, भोए, कमनगढ़ का मनमानी ढंग से विद्युत फिटर बदल दिए जाने विरोध में 15 सितंबर 2023 को अधीक्षण अभियंता कार्यालय दरियापुर का घेराव "बिजली दो बिल लो" के तर्ज पर आंदोलन सुनिश्चित हुआ है। किसान तब तक किसी भी प्रकार के बिल की अदायगी नहीं करेंगे जब तक इनकी मीटर रीडिंग में हुई गड़बड़ी को ठीक नहीं कर लिया जाता है। बैठक में 15 तारीख को विद्युत विभाग के खिलाफ होने वाली महापंचायत में बढ़-चढ़कर के भागीदारी कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में तहसील अध्यक्ष रामनरेश कादीपुर दिलीप वर्मा लालजी वर्मा जगराम महासचिव कर्मराज द्विवेदी के साथ यूनियन के सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार