नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश
सुलतानपुर 01 सितम्बर।जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रधानाचार्य कक्ष, डाइनिंग ब्लॉक, मल्टीपरपज हॉल, ऑटोप्सी, बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करें और साथ ही साथ बिजली पानी, कनेक्शन सहित अन्य कार्य में अभी से प्रगति लाते हुए कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें।जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए शेष निर्माण कार्य जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिकल कालेज के भवन का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। फिनीशिंग का कार्य प्रगति पर है। सितम्बर, 2023 के मध्य तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से जानकारी प्राप्त की गयी। कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य में प्रगति लायी जा रही है। उन्होंने बताया कि एकेडमिक ब्लाॅक, बाॅयज हाॅस्टल, गल्र्स हाॅस्टल, और स्टाफ क्वार्टर का कार्य प्रगति पर है। राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर की सम्पूर्ण भौतिक प्रगति लगभग 70.20 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य में प्रगति लाये जाने तथा कार्य को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Tags
स्वास्थ्य समाचार