कांग्रेस पार्टी की रीतियों एवं नीतियों से खुश होकर भाजपा के सैकडों कार्यकर्ताओ ने ली कांग्रेस की सदस्यता
धनोरा, सिवनी। बीते 09 सितम्बर2023 को केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार धनौरा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम मासूल, गाडरवाडा, बगहाई, माल्हनवाड़ा, रामखैरी, बारागौर, घटेरी का दौरा किया। क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जनों ने पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह का गाँव गाँव में बाजे गाजे एवं मंगल कलश रखकर भव्य स्वागत किया। ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह गाँव गाँव पहुँचकर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनो से मेल मुलाक़ात कर क्षेत्रीय जनो को कांग्रेस की रीति नीति व विचारधारा से जन जन को अवगत कराया व कांग्रेस की विचारधारा एवं रीति नीति से प्रभावित होकर ग्राम के युवा साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। युवा साथियों का कांग्रेस परिवार में सम्मिलित होने पर ठाकुर रजनीश सिंह एवं कांग्रेस जनों के साथ सभी साथियों का तिलक वंदन कर पार्टी के गमछे भेंट कर पार्टी की सदस्यता दिलाई। दौरा कार्यक्रम पर साथ ही धनौरा ब्लॉक अध्यक्ष विकास बघेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन, अनीक खान (अन्नु बाबा), जिला कांग्रेस महामंत्री मुकेश जैन, हर्षवर्धन सिंह (लकी)बघेल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नसीम कुरेशी, आई टी सेल विधानसभा संयोजक आदीप राय, जनपद सदस्य प्रदीप तेकाम, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति बर्खा बघेल, वरिष्ठ रमेश उइके, बोधसिंह राजपूत, लखन बेलिया, मंडलम अध्यक्ष रामकुमार नायक, रज्जन उइके, राजेंद्र पटेल, प्रभारी शिवकुमार उइके, सेक्टर अध्यक्ष अतरसिंह कुमरे, गुलाब सिंह ठाकुर, अंकित राय, बी.एल.ए ब्लॉक प्रभारी धर्मेंद्र बघेल, आईटीसेल ब्लॉक अध्यक्ष दिलनवाज़ मंसूरी, एन एस यू आई केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष अंकित बघेल, कार्यकर्ता साथी गण बलराम उइके, संदीप डेहरिया, भीष्म जैन, निज्जू भाई, महमूद रज़ा खान, दीपेश जैन, राजू साहू, दर्श जैन, गजेंद्र गज्जू सैयाम, खलील पहलवान, सांतनु बघेल, मुनीम खान, गजेंद्र नन्दू राय, संजय राय, राम बाबू राय, अतुल राय समेत समस्त बूथ कमेटी के कार्यकर्ता साथी गणों की उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार