विकासखंड धनौरा के ग्राम पंचायत सुनवारा में पेसा प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
सिवनी। विकासखंड धनौरा के ग्राम पंचायत सुनवारा में पेसा ऐक्ट प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का सुभारंभ सरपंच राम सिंह उईके, उपसरपंच संतोष बघेल, पूर्व जनपद सदस्य उर्मिला डहेरिया, मास्टर ट्रेनर एमएल मुरापे, श्याम उईके विख समन्वयक जनाभियान परिषद, दिनेश उईके ब्लॉक समन्वयक पेसा की उपस्थिति में डॉ भीमराव अंबेडकर व बिरसा मुंडा के छाया चित्र का पूजन माल्यार्पण कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्याम उइके एवं पंचायत समन्वयक एम एल मर्रापे द्वारा द्वारा पेसा एक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई। ब्लॉक समन्वयक दिनेश उईके ने बताया कि ग्राम सभा के गठन की प्रक्रिया सुनवारा खेड़ा में की जाएगी प्रशिक्षण में समस्त मोबिलिजर, सचिव व रोजगार सहायक, प्रस्फुटन सदस्य, समाजसेवी, सीएमएलडीपी छात्र, मेंटर्स उपस्थित हुए।
Tags
विविध समाचार