बेखौफ चोरों ने हजारों की नगदी, जेवर सहित कीमती सामान पर किया हाथ साफ
कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कटरा बाजार के एक मोहल्ले में दीवार में साड़ी बांधकर साड़ी के सहारे आंगन में उतरकर घर में घुसे चोरों ने दस हजार नगदी सहित घर मे रखा सोने चांदी के जेवरात, घरेलू बर्तन व कपड़े लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना गृहस्वामी ने पुलिस को दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम ने गहन छानबीन की। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कटरा बाजार क्षेत्र के नगर पंचायत कटरा बाजार के मोहल्ला शंकर पुरवा (कटियारी पुरवा) वार्ड नं० 07 निवासी सोनू पुत्र रामभवन ने बताया कि उसके पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं।सोमवार की रात वह पत्नी सहित घर में सो रहा था और उसकी मां व दादी घर के बाहर सोई थीं। गृह स्वामी सोनू ने बताया कि चोर ने दीवार के सहारे आंगन में उतरकर खिड़की का दरवाजा खोल दिया। आरोप है कि घर में रखा दस हजार नगदी, बक्से में रखा सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन व कपड़े सहित बक्से को खिड़की के दरवाजे से बाहर निकाल कर पास के खेत में बक्से को फेंक दिया। परिवार वाले सुबह जगे तो देखा घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। जिसे देखकर परिवार वालों के होश उड़ गये। गृहस्वामी की सूचना पर पहुँची पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम ने गहनता से घटना स्थल व उसके आसपास छानबीन की। पीड़ित सोनू ने थाने पर तहरीर दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है। डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर गहन जांच पड़ताल की गई है और चोरी का जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
Tags
अपराध समाचार