एक सितंबर से चल रही है 'मेरी माटी मेरा देश' अमृत कलश यात्रा
उत्तरी दिल्ली। अलीपुर स्थित नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक पूनम शर्मा ने बताया कि केन्द्र से जुड़े समस्त युवा, युवती मंडल एवं स्वयं सेवक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के मेरी माटी मेरा देश के फेज 2 के कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सभी जिला प्रशासन एवम अन्य सामाजिक संस्थानों के सहयोग से ये अभियान चल रहा हैं। फेज 2 में पूरे भारत वर्ष में हर गांव में सितंबर से ले के 30 सितंबर तक अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमे हर घर से कलश में मिट्टी या चावल इक्कठे किए जायेंगे और साथ में पंच प्रण की शपथ भी ली जायेगी। जिसके बाद यह प्रोग्राम ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा जिसमे हर गांव से आए कलश की मिट्टी को एक कलश में जमा किया जायेगा और उसके बाद राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। सितंबर को दिल्ली में रंग भवन में इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय गृह एवम सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा की गई। कार्यक्रम में युवा क्लब के सदस्य स्थानीय निवासियों को देश के विकास में योगदान देने के लिए जागरुक करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में हर खण्ड से राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के साथ जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में एवं सामाजिक संगठनो के सदस्यों के अलावा समस्त युवा शक्ति का पूरी तरह से सहयोग रहेगा। केंद्र के द्वारा तीनो ब्लॉक अलीपुर, नरेला एवं मॉडल टाउन मे कार्यक्रम हो रहे हैं। जिसमे उपनिदेशक पूनम शर्मा, निगम पार्षद योगेश राणा, हरि प्रकाश कार्यक्रम सहायक, नीरज शर्मा युवा नेता एवं राष्ट्र सेवा कर्मी साहिल, सूरज, पारुल, अन्नू रानी, कुमारी प्रीति, ह्रितिक ने भाग लिया।
Tags
विविध समाचार