इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों के चेहल्लुम के जुलूस का आयोजन
बल्दीराय सुल्तानपुर। शहीदाने कर्बला के चेहल्लुम का जुलूस ताज़िये और अलम के साथ आज इसौली के अजादारों ने अपने क़दीमी रास्तों से गुजरते हुए कर्बला तक पहुंचा।जिसमे सैकड़ो की संख्या में हर धर्म और सम्प्रदाय के लोगों ने शिरकत की।आज चेहल्लुम के जुलूस की शुरूआत इसौली में स्थित बड़े इमामबारगाह में मजलिस से हुई।मजलिस के उपरांत ज़ाकिर अब्बास की इमामबारगाह में रखे हुए ताज़िये,छोटे इमामबारगाह, मोहम्मद नक़ी के घर,ज़ुल्फ़िक़ार हुसैन के इमामबारगाह व मुग़लहिया इमामबारगाह के ताजियों व अलम साथ लेकर जुलूस मकामी अंजुमन लश्करे अब्बास इसौली ने इसौली ईदगाह के पास कर्बला तक नौहा मातम करते हुए पहुंचाया और मौला हुसैन को पुरसा पेश किया।सैकड़ो लोगों ने ताज़िया दफ़न किया।जुलूस में रज़ा अब्बास बिजनौरी,मोहम्मद इमरान,कैफ़ ने नौहा पढ़कर ख़िराजे अक़ीदत पेश किया।जुलूस में (सीओ बल्दीराय )(एसो बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह) (पारा चौकी इंचार्ज श्री चंद्रशेखर सोनकर )अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे।पुलिस टीम ने सकुशल जुलूस को कर्बला तक पहुंचाया और ताज़िये दफ़न होने तक उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार