सुल्तानपुर निवासी तिवारी परिवार ने मुंबई के पारिजात गार्डेन में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
ठाणे, मुंबई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भक्तों ने श्री कृष्ण भगवान की झांकी बनाकर पूजन अर्चन एवं वंदन व अभिनंदन किया। लोगों ने अपने-अपने तरीके से श्री कृष्ण जन्मोत्सव को मनाया। इसी क्रम में जिले के प्रतापपुर कमैचा ब्लाक के अचलपुर के निवासी रामशेष तिवारी जो मुंबई के ठाणे के घोड़बंदर रोड स्थित परियत गार्डेन में सपरिवार रहते हैं, ने हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव को सपरिवार श्रद्धा पूर्वक एवं विधिवत पूजन अर्चन करके मनाया। तिवारी परिवार ने भगवान श्री कृष्ण से अपने परिवार के साथ-साथ समाज व देश के साथ संपूर्ण विश्व के लिए मंगल कामना की। इस दौरान रामशेष तिवारी के साथ-साथ उनकी पत्नी फुल देवी, पुत्र जयप्रकाश तिवारी व वीरेंद्र प्रकाश तिवारी, पौत्र राघव तिवारी व केशव तिवारी के साथ-साथ पुत्रवधू अर्पण तिवारी और गरिमा तिवारी पूरी श्रद्धा के साथ कार्यक्रम के आयोजन में लगी रही।
Tags
विविध समाचार