कोतवाली देहात में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाने के प्रांगण में बुधवार को शाम आगामी त्यौहारो को लेकर पीस कमेटी की बैठक कोतवाली देहात थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कोतवाली देहात प्रभारी श्याम सुंदर ने कहा कि बारावफात के दिन त्यौहार में शांति का माहौल बना रहे, किसी को कोई हानि न होने पाए, जहां कोई भी समस्या आती है आप लोगों के द्वारा हमें सूचित करें। प्रभारी महोदय ने कहा कि ग्राम पंचायत से निकलने वाले जुलूस में शांति बनाए रखें कभी-कभी बिजली का खंभा बीच में पड़ जाने से निकलने वाले जुलूस में कठिनाइयां झेलनी पड़ती है। उसको देखकर आप लोगों के द्वारा जुलूस निकालने का प्रयास करें। जहां तार है वहां पर बांस के सहारे तार को ऊपर कर दें तब जुलूस निकाले। कभी कभी जुलूस निकालते समय विजली के खम्भे को लोग ध्यान नहीं देते, इसको ज़रूर ध्यान दें। थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर आप लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित करें। इस पर पुलिस गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। इस दौरान कोतवाली देहात प्रभारी श्याम सुंदर, उपनिरीक्षक फैयाज अहमद, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल संतोष यादव, कांस्टेबल अक्षय शुक्ला, कांस्टेबल विजय यादव, कांस्टेबल विरेंद्र यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज़ुबैर अहमद, उदय भान सिंह, जुगुल किशोर दुबे, कंचन पाठक, हरीश पाठक, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अतीक अहमद क्षेत्र पंचायत सदस्य, कृष्ण कुमार, अशोक मिश्रा, समेत भारी संख्या में पुलिस व ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार