सांसद मेनका गांधी ने कलश यात्रा निकालकर घर-घर एकत्र किया मिट्टी व अक्षत

सांसद मेनका गांधी ने कलश यात्रा निकालकर घर-घर एकत्र किया मिट्टी व अक्षत

केएमबी संवाददाता

सुल्तानपुर। संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका संजय गांधी ने आज देर शाम चंदीपुर, इटवा मोलनापुर, भगवानपुर एवं अकोड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में अमृत कलश लेकर घर-घर मिट्टी व अक्षत एकत्र कर विशाल जनसभा को संबोधित किया।जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि हमें अपनी मिट्टी का सम्मान करना होगा। हमको अपनी समृद्धि विरासत पर गर्व करना होगा देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करना होगा। उन्होंने ग्रामीण जनता को जागरुक करते हुए कहा कि देश की मिट्टी ही हमारी भारत माता है। उनकी इच्छा के विरुद्ध हम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करके उन्हें दूषित करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा मिट्टी मेरी देवी की तरह है हमको आशीर्वाद देती है और हमारी रक्षा करती है। देश की मिट्टी की पूजा करे। पूजा करने का मतलब पेड़ लगाए, उसमें कैमिकल का प्रयोग व प्रदूषित न करे। उन्होंने कहा देश के सभी गांव की मिट्टी को अमृत कलश में ले जाकर नई दिल्ली में शहीदों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक देशवासियों के लिए गर्व का विषय होगा कि वह जब भी दिल्ली जाएगा तो वह यह कह सकेगा की उसके गांव व घर की मिट्टी का प्रयोग स्मृति वाटिका में किया गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि जी-20 के शिखर सम्मेलन से भारत देश को विश्व की महाशक्ति के रूप में देखा जा रहा है। आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्होंने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने अपनी ताकत व दृढ़ता से देश को मजबूत किया है। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक केके पांडे, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशिकांत पांडे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, नंदन चतुर्वेदी, चंद्र प्रताप सिंह, सूर्यनारायण पांडे, संदीप प्रताप सिंह, बृजभूषण मिश्रा, संदीप पांडे, त्रिनेत्र पांडे कल्लू पांडे, कृष्णदेव मिश्रा आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال