छेड़छाड़ में छात्रा की मौत के मामले में थाना प्रभारी पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में छेड़छाड़ की वजह से हुई छात्रा की मौत के मामले में हंसवर थाना प्रभारी पर गाज गिरी है।एसपी अजीत सिन्हा ने थाना प्रभारी रितेश पांडेय को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी शहबाज, अरबाज और फैसल की रविवार दोपहर सेमरा नसीरपुर के निकट पुलिस से मुठभेड़ हो गई। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि अंबेडकरनगर जिले के हंसवार थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की छात्रा नैंसी छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही थी। शोहदा शहबाज और अरबाज ने नैंसी का दुपट्टा खींचा साइकिल का संतुलन बिगड़ा और पीछे से आ रही बाइक ने नैंसी को कुचल दिया ।नैंसी की दर्दनाक मौत हो गई। शहबाज, अरबाज और फैजल एक हफ्ते से नैंसी को परेशान कर रहे थे। यह खुलासा शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है, जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले दोनों सगे भाइयों और टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया है। घटना की सच्चाई समाने आने के बाद छात्रा के परिजनों व स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।
Tags
अपराध समाचार