चौकीदार ने चौकी प्रभारी पर लगाया हाथ पैर दबवाने एवं मां बहन की गालियां देने का गंभीर आरोप

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

चौकीदार ने चौकी प्रभारी पर लगाया हाथ पैर दबवाने एवं मां बहन की गालियां देने का गंभीर आरोप

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जिले की चौकी इंचार्ज पर चौकीदार ने गंभीर आरोप लगाया है। चौकीदार ने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा जी हाथ पैर दबवाते हैं, ऐसा न करने पर मां बहन की गालियों से नवाजते हैं। यह सनसनीखेज मामला गोसाईगंज थाना अंतर्गत द्वारिका गंज चौकी का है जहां पर तैनात चौकीदार नन्हें लाल का आरोप है कि द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह चौकीदार नन्हेंलाल को अपने रूम में बुलाकर उससे हाथ पैर दबवाते हैं। ऐसा न करने पर ड्यूटी पर न आने की धमकी देते हैं जिसकी शिकायत पीड़ित चौकीदार ने डीएम एसपी से लेकर सीएम योगी तक की है। नन्हेंलाल द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया कि बीते 19 अगस्त को द्वारिका गंज चौकी पर ड्यूटी कर रहा था, तभी चौकी इंचार्ज साहब थाने से वापस आए और पीड़ित चौकीदार को अपने रूम में बुलाया। चौकीदार रूम में जाने से मना किया तो चौकी इंचार्ज साहब अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए चौकीदार को भद्दी भद्दी गलियां देने लगे और कहा अब चौकी पर कल से ड्यूटी पर मत आना। पीड़ित का कहना है कि जिले के आला अधिकारियों से शिकायत के बावजूद अभी तक चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस संबंध में द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा चौकीदार मुझे देखकर चुप था। मैंने उससे कहा क्यों चुप रहे हो इधर आओ कुर्सी लेकर इज्जत से बैठो। इसी बात को लेकर हमारे कुछ गण चौकीदार को चढ़ाकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिलवा रहे हैं। फिलहाल चौकी इंचार्ज सब की बातों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ न कुछ तो मामला जरूर है। अब देखना है कि पीड़ित चौकीदार द्वारा आला अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र पर कोई कार्रवाई होती है अथवा नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ इस तरीके का व्यवहार निश्चित रूप से निंदनीय है।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال