सूखे पेड़ की आड़ में काटे गए आम के हरे पेड़, वन विभाग की टीम मौके पर जांच में जुटी
सुल्तानपुर। लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भदैया के किसान ढाबा के पीछे हरे पेड़-पौधों की कटान जोरों से हो रही थी। ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने देखा कि सूखे पेड़ की आड़ में हरे आम के पेड़ों का कटान की जा रही थी। जहां हरे पेड़ की कटान करने के बाद पेड़ों की हरी पत्तियों वाली डार पहले से ही हटा दिया गया ताकि किसी के पुछने पर बताया जाय कि सूखी लकड़ी हैं। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों व मीडिया के कर्मचारियों ने जब ठेकेदारों से पुछताछ किया गया तो बताया कि पुर्व विधायक संतोष पाण्डेय का पेड़ है जो काट रहा हूं। अब सवाल उठता है कि विधायक का पेड़ होता तो उसका परमिशन करवा कर कटवाते।वन विभाग के अधिकारियों ने अबैध कटान करने वाले ठेकेदार को पकड़ कर अपने पास लेकर चले गए। अब देखना है कि वन विभाग द्वारा लकड़कट्टे के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है कि मामले में लीपा पोती कर मामले को दबा दिया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार