भाजपा का बडा धमाका, गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने ज्वाइन की भाजपा
छिंदवाड़ा भोपाल। अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी को बीजेपी लगातार विधानसभा चुनाव से पहले से साधकर अपनी पार्टी में लाने की कोशिश कर रही थी लेकिन मोनिका बट्टी लगातार बीजेपी केनेताओं से दो टूक कह रही थी कि मैं जहां हूं वहीं ठीक हूँ और अपने पिता की पार्टी में ही आजीवन कार्य करूंगी, लेकिन ऐसा क्या हुआ या ऐसा कौन सा ऑफर बीजेपी ने मोनिका को दी कि अपने आपको आदिवासी समाज की हितैषी बताने वाली मोनिका धनबल के आगे आदिवासी समाज और अपने ही पिता की बनाई हुयी पार्टी के साथ धोखा और विश्वासघात करके बीजेपी के साथ एक बड़ा सौदा करके बीजेपी में शामिल हो गयी।जिस पार्टी ने मोनिका को उनके पिता और पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी की मौत के बाद सीधे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर सम्मान दिया, लालची मोनिका ने बीजेपी से सौदा करके पूरे अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं और अपने ही पिता के सिद्धांतों के साथ सौदा किया। मोनिका का बीजेपी में शामिल होना और मोनिका का अपने ही पिता की बनाई हुई पार्टी को धोखा देना एक बड़ी खरीद फरोख्त का इशारा कर रहा है। बीजेपी यदि अमरवाड़ा विधानसभा से मोनिका को विधानसभा का कैंडिडेट बनाती है तो निश्चित रूप से अमरवाड़ा विधानसभा का आदिवासी समाज और अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता मोनिका और बीजेपी को पार्टी के साथ किये गए इस धोखेबाजी और सौदे की राजनीति के लिये बड़ा सबक सिखायेगी क्योंकि जो मोनिका अपने ही पिता की बनायी हुई पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बाद भी धोखा कर सकती है। पैसों और सत्ता के लालच में अपने पिता के मूल्यों को बेच सकती है भला वो क्या अमरवाड़ा के विकास के लिए और आदिवासी समाज के विकास के लिए काम करेगी। अब देखना होगा आदिवासी समाज का झुकाव भाजपा एवं मोनिका बट्टी की और जाता है या विरोध।
Tags
विविध समाचार