लेखपाल कानूनगो की मिलीभगत से सगी चचेरी बहनों का हिस्सा हड़पने के मामले में अभियोग पंजीकृत
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। सगी चचेरी बहनों के पिता को निःसंतान दिखाकर उनकी जमीन हड़पने वाले सगे चचेरे भाइयों के खिलाफ सीजेएम के आदेश पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज हो गया है एफआईआर में नामदर्ज आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओ में अभियोग पंजीकृत होने से सभी के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नकराही गांव का है इसी गांव की रहने वाली नसीम बानो ने सीजेएम कोर्ट पर 156 (3) सीआरपीसी के तहत प्रार्थना पत्र देकर सीजेएम कोर्ट में कहा कि उनके चचेरे भाई मेराज और आफताब ने अपनी बहन अंजुम और जीजा अख्तर के साथ मिलकर उनके पिता को निसंतान दिखाकर उनकी सारी जायदाद अपने नाम कर ली नसीम बानो ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उनके पिता असलम और सिराज दो भाई थे दोनों भाइयों की मृत्यु उनके बाबा यानी दादा हमीद के जीवन काल में ही हो गई थी हमीद की मृत्यु के बाद हमीद के दोनों लड़कों असलम और सिराज के वारिशों का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज होना था लेकिन उनके सगे चचेरे भाईयो मेराज ,आफताब उनकी बहन अंजुम और जीजा अख्तर ने हल्का लेखपाल और कानूनगो को हमवार करके उनके पिता असलम को निःसंतन दिखाकर सारी प्रॉपर्टी अपने नाम दर्ज कर ली जब उन्होंने विरोध किया तो मेराज ने कहा कि तहसील में चल रहे मुकदमे में सुलह कर लो तुम्हारा हिस्सा मिल जाएगा कुछ दिन बीत जाने के बाद भी जब मेंराज ने हिस्सा नहीं दिया तो नसीम बानो ने अपने भाइयों से कहा कि मेरा हिस्सा मुझे दे दो हम दो बहने हैं आपस में बांट लेंगे मेंराज ने हिस्सा देने से इनकार कर दिया तब नसीम बानो ने थाने में शिकायत की कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से शिकायत की वहां से जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब नसीम बानो ने अदालत की शरण ली अदालत ने नसीम बानो के अधिवक्ता मोहम्मद अनवर के तर्कों को सुनने के बाद चचेरे भाइयों और उनकी बहन तथा जीजा के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश थाना अध्यक्ष कोतवाली देहात को दिया आदेश जैसे थाने पर पहुंचा कोतवाली देहात की पुलिस ने अदालत के आदेश के अनुपालन में सगी चचेरी बहनो के साथ धोखाधड़ी करने वाले भाइयों उनकी बहन और जीजा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है
Tags
अपराध समाचार