मामूली विवाद में पति ने पत्नी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या
अमेठी। किसी बात को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद इस कदर बढ़ गया कि पति ने आक्रोश में आकर पत्नी की लाठी डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके से हत्यारा पति फरार हो गया। ग्राम वासियों ने इस सनसनीखेज वारदात की सूचना आनन-फानन में इन्हौना थाने की पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। मालूम हो कि दोनों की शादी 9वर्ष पूर्व हुई थी। इस दौरान दोनों के तीन बेटी और एक बेटे भी हैं। असमय मां की मृत्यु के पश्चात चार बच्चों के सर से मां का साया उठ गया। पूरी घटना इन्हौना थाना क्षेत्र के चौधराना मोहल्ले की है। इस घटना से ग्रामवासियो में सनसनी फैल गई है और गांव मे भय का माहौल व्याप्त है।
Tags
अपराध समाचार