पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने रात भर जमकर मचाया उत्पात, पुलिस भरती रही खर्राटे
केएमब ब्यूरो
सुल्तानपुर। पुलिस की नाक के नीचे रात भर बेखौफ चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस खर्राटे भरने में मस्त रही। पुलिस का सूचना तंत्र फेल बेखौफ, चोरों का आतंक बना है क्षेत्र में चर्चा का विषय। पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रतापगंज पुलिस चौकी का है जहां बीती रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने प्रतापगंज बाजार की एक मार्केट में एक साथ 6 दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार छे दुकानों में हुई चोरी में लाखों का सामान चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस चोरी की घटना के संबंध में चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा का कहना है कि केवल दुकानों के ताले तोड़े गए हैं। स्थिति देखकर ऐसा नहीं लगता कि कोई सामान चोरी हुआ होगा। चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि दुकान मालिकों का कहना है कि दुकानों से कुछ कैश जरूर गायब हुआ है। अगर पुलिस की कथनी पर यकीन भी कर लिया जाए तो सवाल यह उठता है कि क्या अब जनपद में चोर उचक्के ईमानदार होते जा रहे हैं, जो केवल दुकानों का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे सामान को हाथ तक नहीं लग रहे हैं या फिर पुलिस की किरकिरी करवाने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कोतवाली देहात थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर ने कहा पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है चोरी की इस घटना का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार