ओदरा, भोए, कठार, कमनगढ़ का विद्युत फीडर बदलने से भारतीय किसान यूनियन ने भरी हुंकार
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। ग्राम सभा ओदरा, भोये, कठार। कमनगढ़ के किसानों को विगत 20 वर्षों से केएनआई उपकेंद्र से 24 घंटे शहरी विद्युत आपूर्ति की जा रही थी लेकिन अचानक अगस्त 2023 में विद्युत विभाग द्वारा उक्त ग्राम पंचायत की लाइट के फीडर को देहात फीडर से जोड़ दिया गया। जिससे इन ग्राम पंचायत के किसानों को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति मे भारी कटौती होने लगी। इससे परेशान किसानों ने अपनी व्यथा को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के महामंत्री कर्मराज द्विवेदी को बताया। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए विगत 29 अगस्त को किसानों की बिजली की समस्या से जिला प्रशासन एवं विद्युत प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन विद्युत प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण आज 4 सितंबर 2023 को भारतीय किसान यूनियन के महासचिव कर्मराज द्विवेदी के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर किसानों की बिजली समस्या से अवगत कराया। जिलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि किसने की बिजली की समस्या का समाधान अविलंब कराया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते किसानों की बिजली की समस्या का समाधान ना किया गया तो आगामी 15 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बड़ी किसान पंचायत का आयोजन करेगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विद्युत प्रशासन पर होगा।
Tags
विविध समाचार