पेड़ गिरने से लखनऊ-वाराणसी हाईवे दो घंटे रहा ठप
सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत हनुमानगंज वा दोमुंहा चौराहे के बीच विश्वकर्मा मंदिर के पास शुक्रवार की साम चार बजे सड़क किनारे लगा एक विशालकाय आम के पेड़ से मोटा डाल टूट कर हाईवे पर गिर पड़ी जिसकी वजह से हाईवे पर करीब दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। वन कर्मियों ने पेड़ को काटकर हाईवे से हटाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। इस दौरान दो घंटे तक हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर के पास शुक्रवार की शाम एक विशालकाय पेड़ की डाल हाईवे पर गिर पड़ी। देखते ही देखते हाईवे पर आवागमन बंद हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ ही वन कर्मियों को दी। सूचना के बाद पहुंचे वन कर्मियों ने डाल को काटने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे बाद पेड़ की डार को काटकर हाईवे से हटाया गया, तब जा कर हाईवे को बहाल कराया गया।
Tags
विविध समाचार