डॉक्टर तिवारी की श्रद्धांजलि सभा में बड़ी से बड़ी संख्या लोगों से पहुंचने की अपील
सुल्तानपुर। डॉ घनश्याम तिवारी की बीते दिनों और रंगदारी न देने को लेकर निर्मम हत्या कर दी गई। डॉक्टर तिवारी को जिस तरीके से निर्दयतापूर्वक मारा पीटा गया यहां तक कि उनके पैरों में ड्रिल मशीन से छेड़ तक कर दिया गया। क्रूरता पूर्वक किए गए इस हत्याकांड को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस जघन्य हत्याकांड से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। घटना के लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच सकी। आमजन मानस में ऐसी धारणा है कि मुख्य आरोपी का परिवार राजनीति में अच्छी पैठ रखता है जिसके कारण उसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए पुलिस इस दूर्दांत अपराधी पर हाथ डालने से कतरा रही है। फिलहाल शनिवार को डॉक्टर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिले के तिकुनिया पार्क में 11:00 से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की पूर्व विधायक देवमणि के साथ-साथ अन्य नेताओं ने अपील की है।
Tags
विविध समाचार