सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण एवं मतदाता जागरूकता पर आयोजित प्रदर्शनी का कलेक्टर सिंघल ने किया शुभारंभ

सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण एवं मतदाता जागरूकता पर आयोजित प्रदर्शनी का कलेक्टर सिंघल ने किया शुभारंभ

केएमबी ब्यूरो विनोद मरकाम

 सिवनी। सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष, मेरी माटी मेरा देश मतदाता जागरूकता, राष्ट्रीय पोषण माह पर केंद्रीय संचार ब्यूरो भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट द्वारा पीजी कॉलेज सिवनी मे 25 से 27 सितंबर 2023 तक आयोजित की जा रही है जिसका शुभारंभ कलेक्टर  सिवनी क्षितिज सिंघल, अजय पांडे अध्यक्ष जन भागीदारी समिति पीजी कॉलेज सिवनी, आर यश नाग प्राचार्य पीजी कॉलेज, समीर वर्मा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, अजय बैस इकाई प्रभारी सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर प्रदर्शनी के उद्देश्यों को सामने रखे हुए  क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी समीर वर्मा ने कहा कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो भोपाल, क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से भारत सरकार योजना की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह में इस प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से पोषण का संदेश दिया जा रहा है। निश्चित तौर पर जागरूकता का संचार होगा। जनभागिता से हम कुपोषण को दूर कर सकते हैं। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि हमें मतदान के महत्व को समझना होगा किसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए  जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पोषण प्रदर्शनी में उन सभी विषयों का समावेश किया गया है इस जानकारी के द्वारा पोषण के महत्व को समझे। इस अवसर पर गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा पंजीकृत दल कदम संस्था जबलपुर द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से पोषण थाली, खाद्य पदार्थ  की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर प्रश्न मंच की आयोजित हुआ जिसमें महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक मधु बघेल द्वारा पोषण से संबंधित जानकारी देकर प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने पर विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र,  मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र, जन अभियान परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग सिवनी, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, पीजी कॉलेज सिवनी की सहभागिता रही। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के पूर्व, एन.वय.सी, अंकित राजपूत, आशु झा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال