पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज के मिशन मोड में रोकथाम हेतु सीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज के मिशन मोड में रोकथाम हेतु सीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर 18 सितम्बर। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में महिषवंशी व गोवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज (एल.एस.डी.) के मिशन मोड में रोकथाम हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लम्पी स्किन डिजीज (एल.एस.डी.) टीकाकरण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा अन्तर्जनपदीय पशुओं के परिवहन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। इसका सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी संज्ञान में लेकर अनुपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करायें। लम्पी स्किन डिजीज (एल.एस.डी.) के संक्रमण से पशुओं को बचाने के दृष्टिगत जनपद में 31.10.2023 तक आयोजित होने वाले पशु मेलों, पशु हाट, पशु पैठ विशेषकर जहां गोवंश व महिषवंश का क्रय-विक्रय होता है, पर पूर्ण प्रतिबन्ध किया जाय। 31.10.2023 तक निराश्रित गो-आश्रय स्थलों व कान्हा गौशालाओं में कोई नया गोवंश संरक्षित न किया जाय। यह आदेश नगर निकाय, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, निजी अथवा सेवी संस्था द्वारा संचालित गो-आश्रय स्थल व गौशाला पर लागू होगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिषवंशी व गोवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज (एल.एस.डी.) के मिशन मोड में रोकथाम हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों, पशुधन प्रसार अधिकारियों, सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लम्पी स्किन डिजीज के सम्बन्ध में सभी अपने-अपने क्षेत्रों में एक आवश्यक बैठक कर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कुछ गौशालाओं को लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं हेतु चिन्हित कर लिया जाय। उस गौशाला में प्रभावित पशुओं को शिफ्ट कर दिया जाय। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समय से पहले सभी कंट्रोल रूम संचालित कर लिये जाय तथा सभी पशु चिकित्सक इस बीमारी के रोकथाम व बचाव हेतु सभी आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कर लें तथा सभी अपने-अपने क्षेत्रों में निजी पशु पालकों को जागरूक करें। 
      इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस.एस. यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सभी पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال