पीएम मोदी काशी मे रखेंगे स्टेडियम के आधारशिला और महिलाओं से स्थापित करेंगे संवाद
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे हैं। संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल ऐतिहासिक समर्थन के साथ पास हो गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार इस बिल के पास होने के बाद आम लोगों के बीच होंगे। काशी दौरे के दरमियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे तो वहीं दूसरी ओर नारी शक्ति अधिनियम पास होने पर देशभर की महिलाओं को यहीं से धन्यवाद भी देंगे। पीएम मोदी करीब 5000 महिलाओं की एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी देश की महिलाओं को नारी शक्ति अधिनियम पास होने की बधाई भी सार्वजनिक रूप से अपने संसदीय क्षेत्र से देश भर की महिलाओं को संबोधित भी करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम के आधारशिला रखने के बाद संपूर्णानंद विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के ग्राउंड में करीब 5 हजार महिलाओं का जुटान होगा, जिनसे पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे। इन महिलाओं में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं, कामकाजी महिलाओं के अलावा पार्टी के अलग-अलग संगठनों से जुड़ी महिला पदाधिकारी शामिल होंगी। इस जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी देश भर की महिलाओं को अधिनियम पास होने की बधाई देने के साथ-साथ आगामी भविष्य में होने वाले सामाजिक और राजनीतिक बदलाव की तरफ भी कुछ संदेश दे सकते हैं।
Tags
विविध समाचार