अधीक्षण अभियंता विद्युत ने ट्रांसपोर्ट नगर उपकेंद्र के बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए उठाया बड़ा कदम
सुल्तानपुर। जिले के विद्युत महकमे के निष्पक्ष और ईमानदार छवि के अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने शहर के ट्रांसपोर्ट नगर उपकेंद्र के बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए और उपकेंद्रवासियों को बदहाल व्यवस्था से निजात दिलाने का लिया कड़ा फैसला। आए दिन ट्रांपोर्टनगर उपकेंद्र की चरमराई विद्युत व्यवस्था के चलते सुल्तानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर उपकेंद्र के निवासियों की आए दिन शिकायतो को देख अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने इस बार अवधेश पाल अवर अभियंता का तबादला कर अमित श्रीवास्तव पर जताया है भरोसा अब देखना है की आए दिन ट्रांसपोर्ट नगर उपकेंद्र पर आने वाली समस्या का निस्तारण अमित श्रीवास्तव कितनी जल्दी दूर कर उपकेंद्र वासियों का भरोसा हासिल कर पाते है। वही ट्रांसपोर्ट नगर में तैनात रहे अवधेश पाल को फरीदीपुर उपकेंद्र , तवलपुर नगरा से आए उत्कल सिंह को अखंडनगर,अतिरिक्त कार्यभार के रूप में कार्य कर रहे कैलाश यादव को परीक्षण खण्ड वापस कर दिया है। अब देखना है की अधीक्षण अभियंता के दिशा निर्देशों के बाद यह सभी अवर अभियंता अपना कार्यभार ग्रहण कर कितना जनता को लुभाने का प्रयास करते है और कितना राजस्व बढ़ाने और लाइन फाल्ट जैसी समस्या से जनता को निजात दिला पाएंगे।
Tags
विविध समाचार