हापुड़ कांड को लेकर बल्दीराय तहसील में डीजीपी व मुख्य सचिव का फूंका पुतला
बल्दीराय,सुल्तानपुर। हापुड़ कचहरी कांड को लेकर अधिवक्ताओ का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अधिवक्ताओ ने शांतिपूर्ण ढंग से पैदल मार्च करते हुए डीजीपी व मुख्य सचिव का पुतला फूंका। तहसील बल्दीराय बार एशोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह व महामंत्री ध्रुबराज पांडेय की अगुवाई में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ ने शांति पूर्ण ढंग से हापुड़ में अधिवक्ताओ पर हुए अत्याचार का विरोध करते पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की तथा पैदल मार्च करते हुए बल्दीराय व ब्लॉक मुख्यालय होते हुए तहसील परिसर में मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका। अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओ पर अत्याचार करने की सरकार व पुलिस की मनसा को कामयाब नही होने दिया जायेगा।महामंत्री ध्रुबराज पांडेय ने कहा कि जब तक शासन घटना में शामिल पुलिस कर्मियो पर ठोस कार्यवाही व अधिवक्ताओ पर दर्ज मुकदमो को समाप्त नही करती है आंदोलन जारी रहेगा। अधिवक्ता मनोज सिंह, ध्रुव राज पांडे, अनिल यादव, पवन दूबे, प्रदीप पांडेय, बद्री शुक्ला, अजय सिंह, अजय दूबे, द्वारिका यादव, अनफाल अहमद, सर्वोदय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, राधेश्याम श्रीवास्तव, अवनीश तिवारी, केके तिवारी, जेडी दूबे, राजकुमार तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी, कृपा शंकर पाठक, प्रशुन यादव, प्रदीप सोनकर, पंकज भारती, इंद्र पाल तिवारी, आनंद तिवारी, अखिलेश पाठक आदि लोग शांति मार्च कर जताया आक्रोश।
Tags
विविध समाचार