तिकुनिया पार्क में धरने के दौरान सफाई कर्मी की मौत से मचा हड़कंप
सुल्तानपुर। धरना प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत से मचा हड़कंप। जिले के तिकुनिया पार्क में सफाई कर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान जयसिंहपुर ब्लॉक अंतर्गत कोलहवा मऊ गांव मैं तैनात सफाई कर्मी ओमप्रकाश दुबे निवासी दामोदरपुर थाना जयसिंहपुर की धरना स्थल पर ही मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों द्वारा नगर कोतवाली पुलिस को दी गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सफाई कर्मी को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गई जहां डॉक्टरों ने सफाई कर्मी को मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाल ने बताया शौव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शेष विधि कार्यवाही की जा रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा मृतक सफाई कर्मी के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
Tags
विविध समाचार