हापुड़ में अधिवताओ पर लाठी चार्ज के विरोध में पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंककर जताया विरोध
उतरौला, बलरामपुर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश केआवाह्न पर अधिवक्ता संघ उतरौला ने तहसील उतरौला में धरना प्रदर्शन कर मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का पुतला फूंककर विरोध जताया। मंगलवार को अधिवक्ता संघ उतरौला ने तहसील उतरौला में हापुड़ घटना केविरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरना को सम्बोधित करते हुये अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा ने कहा कि पुलिस का कृत्य निंदनीय है,सरकार पुलिस के तानाशाही रवैये को बढ़वा दे रही वकीलों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ने मार्कण्डेय मिश्र अधिवक्ताओ की जायज मांगे नही मानी गई है एक पक्षीय कार्यवाही की जा रही है जो गलत है अधिवक्ता इसे कतई स्वीकार नही करेगा। अनीसुल हसन रिजवी ने सरकार हर वर्ग को दबाने का प्रयास कर रही है कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है। अधिवक्ताओ ने हापुड़ के डीएम व एसपी के स्थानांतरण, अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज में दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाय। वकीलों पर दर्जफर्जी एफ आई आर को स्पंज किया जाय। घायलों अधिवक्ताओ को इलाज व उचित मुआवजा दिया जाए तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए की मांग की गई।इस अवसर पर अखिलेश सिंह, बबर अली, नाजिर मलिक, रामसुंदर यादव, रमाशंकर मौर्य, प्रहलाद यादव, महेंद्र पांडेय, अब्दुल मोईद सिद्दीकी, आदित्य श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, रवि मिश्रा, आलोक गुप्ता, प्रवीण कुमार, बृजेश वर्मा, जयकरण भारती, सीबी माथुर, शादाब अहमद सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार