वेशकीमती जमीन पर डोल गई दबंगों की नजर, पत्रकार पर किया हमला, मुकदमा दर्ज
केएमबी शिव कुमार दुबे सुल्तानपुर: वेश कीमती जमीन पर दबंग की डोली नजर पत्रकार पर किया हमला मुकदमा दर्ज। पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव से जुड़ा है। जहां बीते मंगलवार की शाम गांव के ही कुछ मनबढ दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर पत्रकार पर हमला बोल दिया। पत्रकार रुखसार अहमद ने बताया मंगलवार की शाम वह अपने घर के पीछे बैठे हुए थे तभी गांव के कलीम अहमद व नूर मोहम्मद के साथ तीन अन्य व्यक्तियों ने पीड़ित पत्रकार के घर के पीछे रखी गोबर की खाद जो पीड़ित की ही जमीन पर रखी हुई है उस जमीन को लगातार हथियाना के चक्कर में कलीम मुझे आए दिन तरह-तरह से प्रताड़ित करते रहते हैं। आज फिर खाद हटाने को लेकर इन लोगों द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया। और दबंगों ने मेरे ऊपर हमला बोल दिया जब मैं अपनी जान बचाकर अपने घर की तरफ भागा और घर के अंदर चला गया तभी इन दबंगों ने घर के अंदर घुसकर मेरे साथ मारपीट किया आस पड़ोस के लोगों को इकट्ठा होते देखा उक्त सभी व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले पीड़ित द्वारा इस घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई 112 पुलिस पीड़ित को स्थानीय थाने लेकर गई जहां पीड़ित की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ बातचीत के दौरान पीड़ित ने कहा यदि भविष्य में मेरे यहां मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदार उक्त सभी लोग होंगे कोतवाली देहात थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है विवेचना प्रचलित है दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार