आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर डीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सुलतानपुर 01 सितम्बर।जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र दूबेपुर व नगर क्षेत्र अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र कांशीराम आवास अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में साफ-सफाई, बच्चों का नामांकन, खिलौनों की उपलब्धता, पोषाहार, शौंचालय, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया।जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र दूबेपुर निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें कुल 60 बच्चों का नामांकन अंकित था। आंगनवाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या- गर्भवती 15, धात्री 09, सैम बच्चों की संख्या-01, मैम बच्चों की संख्या-04 पायी गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में शौंचालय निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केन्द्र पर ब्लैकबोर्ड का निर्माण किया जाय तथा खिलौनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र कांशीराम आवास अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित पायी गयी। कुल पंजीकृत लाभार्थियों की कुल संख्या-71 (07 माह से 03 वर्ष), कुल- 62 बच्चे (03 वर्ष से 06 वर्ष), गर्भवती महिलाओं की संख्या-10, धात्री महिलाओं की संख्या- 13 पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र को कांशीराम आवास से विस्थापित कर कहीं दूसरी जगह किराये पर रूम लेकर चलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चों के वजन खानपान, उचित देखभाल हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर आशीष कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर राव, सीडीपीओ अजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार