डीएम एवं सीडीओ ने संयुक्त रूप से पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सुलतानपुर 06 सितम्बर।जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर, सुलतानपुर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए तिकोनिया पार्क, सुलतानपुर पर समाप्त हुई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारों और तख्तियों के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहन के क्रम में जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से 01.09.2023 से 30.09.2023 तक छठां राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2023 की मुख्य थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है। स्वास्थ्य, आयुष, पंचायती राज, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाडी केंद्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दैनिक रूप से किया जाना है। आयोजन के दौरान पोषण पंचायत, पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढावा देने को प्रेरित किया जाना है। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह में आयोजित स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की लंबाई व वजन पोषण ट्रेकर पर फीड कराया जायेगा। 30 सितम्बर तक प्रतिदिन आंगनवाड़ी केन्द्रो पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा। पोषण माह के दौरान वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर गर्भवती महिलाओं कीं खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई अन्नप्राशन दिवस का आयोजन होगा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श और चर्चा का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 तक चलेगा। इस अवसर पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, सुनील कुमार, मुख्यसेविकाएं तथा आंगनवाडी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं मौजूद रही।
Tags
विविध समाचार