पेसा एक्ट कानून का प्रशिक्षण ग्राम पंचायत आमानाला में हुआ सम्पन्न
सिवनी। जिले के दूरस्थ जनपद पंचायत धनौरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत आमानाला में विजय उइके द्वारा पेशा कानून का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पूर्व सरपंच राजेंद्र उइके, उपसरपंच कोदूलाल तेकाम, संतलाल सरयाम, बीरन लाल उइके, रमेश उइके, आशाराम उइके श्रीलाल उइके, श्रीमति रामवती कुशराम, श्रीमति राजकुमारी इनवाती, दौलत सिंह इनवाती, कांती इनवाती, बिसराम सरेयाम, तिलक सिंह सैयाम, ग्राम सभा अध्यक्ष सदस्य के साथ ही मोबलाइजर गणों मे बंसत कुमरे बारागोर, पूजा बगहाई, आरती इनवाती बम्होड़ी, प्रियंका मर्सकोले कुड़ारी, रजिया उट्टै रावठान, रतिया उट्टै थांवरी, दूजा मरावी आमानाला, निकिता बागवान सुनवारा, प्रमीला भलावी देवरी मुल्ला, लाकेश कुड़ोपा हर्रई, रूक्मणी परते गोरखपुर, कन्हैया मरावी नोनिया, जैन कुमार चन्द्रवंशी सकरी, ब्लाक समन्वयक पेसा श्री डी के उइके धनोरा सहित ग्रामीणजनों की उपस्थित रही।कार्यक्रम को प्रारंभ करने के पूर्व में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पूजन तिलक वंदन किया गया।कार्यक्रम मंच संचालक कन्हैयालाल मरावी नोनिया के द्वारा किया गया।पेसा कानून के प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने हेतु राज्य के स्तर के मास्टर ट्रेनर्स (पेसा) एवं सुश्री रानू यादव, पेसा मोबालाइजर ग्राम पंचायत बरेली जनपद पंचायत धनोरा द्वारा उपस्थित लोगों को पेसा कानून के तहत बने सभी नियमों को अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान आर्टिकल 13 को विस्तार से समझाया गया क्योंकि इस आर्टिकल को लेकर बहुत भ्रम फैलाया गया है और बहुत से जन जाति के लोग भ्रमित है। इसी प्रकार शांति एवं विवाद निवारण व ग्राम सभा कार्य विवाद कैसे निराकरण किया जायेगा उसे नाटक के माध्यम से बताया गया। इस नाटक में पुलिस विभाग का निर्वहन के लिए किरदार कन्हैयालाल मरावी थानेदार एवं सुश्री लाकेश कुड़ोपा हवालदार का भूमिका निभाये। इस प्रकार निराकरण की पद्धति बताया गया। इसी बीच उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रश्न किये गये। प्रश्नों के उत्तर एमएल मुरापे द्वारा दिए। अंत में पेसा कानून के ब्लाक समन्वयक अधिकारी उइके ने आभार व्यक्त करते हुए बताया है कि ऐसा कार्यक्रम ब्लाक की ओर भी पंचायत क्षेत्र में किया जायेगा।
Tags
विविध समाचार