कलश में मिट्टी भरकर मेरी माटी, मेरा देश के साथ ग्राम सभा की सड़कों पर निकली तिरंगा
सलाहपुर ग्राम पंचायत में देशभक्ति गानों के साथ झूम उठे ग्रामवासी
सुल्तानपुर। भदैया ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सलाहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सरोजा देवी व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोविन्द तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भवन सलाहपुर में कलश में मिट्टी भर कर 'मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां ग्राम सभा की सड़कों पर देशभक्ति गानों के साथ ग्राम सभा की महिलाओं ने करीब दो किलोमीटर तक तिरंगा यात्रा में महिलाएं शामिल रही। प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में महिलाएं पुरुषों ने एकत्रित किया गया। इस दौरान भारत माता की जय व वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा फहराया गया। डीजे के साथ देशभक्ति गानों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरोजा देवी, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोविन्द तिवारी, पंचायत सचिव राकेश कुमार, ग्राम पंचायत रोजगार सेवक राजेन्द्र प्रसाद यादव, सफाई कर्मचारी प्रदीप कुमार, ग्राम सभा की आशा बहु आंगनबाड़ी कार्यकत्री वा अमर देव शर्मा इन्द्रमणि शर्मा, ठाकुर प्रसाद मिश्रा,सुधीर श्रीवास्तव, इन्द्र देव यादव, रामशिरोमणि यादव, मयंक भूषण पाण्डेय, सालिक राम यादव समेत ग्राम सभा की महिलाओं देशभक्ति गानों के साथ झूम उठे।
Tags
विविध समाचार