पूर्व विधायक रजनीश ठाकुर को ग्रामीणों से मिल रहा बदलाव का व्यापक सहयोग
सिवनी। केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह के निर्धारण दौरा कार्यक्रम के अनुसार छपारा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम गोहना, पिंडरई, सिमरिया, परासिया, सुआखेड़ा, रणधीर नगर, झिलमिली, सादक सिवनी, जूनापानी, खैरी का दौरा किया। क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जनों के द्वारा पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह का गाँव गाँव में बजे गाजे एवं शोभा कलश रखकर भव्य स्वागत किया गया।ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी ने गाँव गाँव पहुँचकर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनो से मेल मुलाक़ात कर कांग्रेस पार्टी की रीति नीति एवं विचारधारा से जन जन को अवगत कराया इस अवसर पर ग्रामीण जनों एवं युवा साथियों एवं माताओं बहनों ने बड़ी संख्या में कांग्रेस की रीति नीति एवं विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कीछ ग्रामीण जनों का कांग्रेस परिवार में सम्मिलित होने पर ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी एवं पूर्व मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष सु.श्री हिना कांवरे जी एवं ब्लॉक कांग्रेस जनों के द्वारा तिलक वंदन कर पार्टी के गमछे भेंट कर पार्टी की सदस्यता दिलाई। दौरा कार्यक्रम पर साथ ही छपारा ब्लॉक अध्यक्ष जयकेश पटेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाब साहू, आरिफ़ मोहम्मद खान, जिला कांग्रेस संगठन सचिव सिहाब मोहम्मद खान, जिला कांग्रेस महामंत्री रमेश चौहान, जिला कांग्रेस महामंत्री आदित्य पटेल, जिला कांग्रेस महामंत्री संजय बैस, महामंत्री रमाकान्त सिंह, ब्लॉक महामंत्री नितिन जैन, युवा नेता मोंटू ठाकुर आई टी सेल विधानसभा समन्वयक आफ़ाक़ खान, मंडलम अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, आनंद नारायण तिवारी, प्रभारी अजय हारले, सेक्टर अध्यक्ष बाबूलाल उइके चंद्रशेखर श्रीवात्री, गुरमीत सिंह ठाकुर, पार्षद साथी सुरजीत ठाकुर, कार्यकर्ता साथी गण मेहरबान सिंह, राघवेंद्र बघेल, रामेश्वर बंजारा, श्याम सुंदर अवधिया, रियाज़ खान, यश भारद्वाज समेत समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण एवं बूथ कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणों की उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार